छत्तीसगढ़

11-Mar-2019 10:21:53 am
Posted Date

0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ

 रायगढ़/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2019 दिनांक 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 का उत्साहपूर्ण माहौल में सफलता पुर्वक प्रारंभ हुआ है। देश एवं प्रदेश से पोलियो की बीमारी को पूर्ण-रूपेण समाप्त करने के लिए इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ माननीय श्री प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के कर कमलों से नौनिहालों को 2 बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया गया।
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. एन. केसरी के मार्ग-दर्शन मंे कार्यक्रम की सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को ’’दो बूंद जिन्दगी की’’ पोलियो ड्राप पिलाने हेतु कुल 1866 पोलियो बूथ, ट्रांजिट टीम एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। सभी ग्रामों में कोटवारों द्वारा मुनादी कराई गई है, शिक्षकों से स्कूलों में छात्रों के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया गया एवं पूरे जिले में प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर एवं बैनर लगाया गया है, एवं माईक द्वारा पूरे जिले में प्रचार प्रसार करते हुए अभिभावकों से अपील की जा रही है कि पोलियो बूथ में जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलवावें।
अभियान के दौरान रायगढ़ जिले के कुल 178544 बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाई जावेगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानीनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस में घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाई जावेगी एवं विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष योगदान दिया जा रहा है। षहरी क्षेत्र में समस्त स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं एवं आगंनवाडी, मितानिनों को प्रषिक्षित किया जा चुका है, एवं सुनिष्चिित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा छूटने न पाये एवं हाई रिस्क एरिया के बच्चों को विषेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक देवें।
डाॅ. बी. पी. पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2019 दिनांक 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 को होने वाला है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आवें एवं पोलियो की बीमारी को समाप्त करने में अमूल्य सहयोग सतत् देते रहें। 
इस अवसर पर डॉ खेमराज सोनवानी प्रभारी उपसंचालक,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर,डीपीएम श्री गणपत कुमार नायक वं समस्त टीकाकरण स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share On WhatsApp