मनोरंजन

22-Feb-2025 7:12:47 pm
Posted Date

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुल एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज करते हुए सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.
आश्रम 3 पार्ट 2 इसी महीने आपकी स्क्रीन्स पर दस्तक देने जा रही है. बॉबी देओल स्टारर ये वेब सीरीज 27 फरवरी को रिलीज होगी. आश्रम 3 पार्ट 2 को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा.
बॉबी के अलावा इस सीरीज में में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। प्रकाश झा इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि आश्रम साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया था।
बॉबी इन दिनों डाकू महाराज की सफलता का आनंद रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
अब जल्द ही बॉबी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में नजर आएंगे। इसके अलाव उनके पास अल्फा भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

 

Share On WhatsApp