छत्तीसगढ़

21-Feb-2025 6:25:37 pm
Posted Date

संभागायुक्त महादेव कावरे के कैंप कोर्ट का रायगढ़ में हुआ शुभारंभ

  • सभी प्रकरण ऑनलाइन करें दर्ज: संभागायुक्त महादेव कावरे
  • एसएमएस से मिलेगी सुनवाई की सूचना, पक्षकारों और अधिवक्ता के नंबर अपील में अनिवार्य रूप से उल्लेख करने के निर्देश
  • हर माह के तीसरे शुक्रवार को संभागायुक्त कावरे रायगढ़ के कैंप कोर्ट में करेंगे सुनवाई

रायगढ़।  रायगढ़ में आज से संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायगढ़ कलेक्ट्रेट में अपने कैंप कोर्ट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में लगे 448 प्रकरणों में सुनवाई की।
संभागायुक्त कावरे ने इस मौके पर कमिश्नर कोर्ट में सुचारू काम-काज की दृष्टि से सभी प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर कोर्ट में आने वाले प्रकरणों की अच्छे से जांच कर उसे आगे बढ़ाएं। अपील में लगने वाले प्रकरणों में पक्षकारों और अधिवक्ता गणों के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज हों। जिससे संबंधितों को सुनवाई से जुड़ी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से अग्रिम रूप से प्राप्त हो। उन्होंने पक्षकारों की पैरवी के लिए उपस्थित होने वाले अधिवक्ता गणों को वकालत नामा प्रस्तुत करने और उसमें अनिवार्य रूप से अपना कांटैक्ट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए।  
          उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त महादेव कावरे ने 20 जनवरी 2025 को रायगढ़ में कैंप कोर्ट में सुनवाई के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत संभागायुक्त कावरे रायगढ़ जिले से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को रायगढ़ कलेक्ट्रेट में करेंगे।

 

Share On WhatsApp