छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 10:03:41 am
Posted Date

आईईडी ब्लास्ट में जिस युवक की हुयी मौत, उसे पुलिस ने भेजा था

जगदलपुर, 10 मार्च । दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित  भेज्जी थाने से पिछले दिनों आईईडी ब्लास्ट के मामले में पुलिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि  मृतक देवा सोढ़ी को सडक़ पर पर्चा उठाने के लिए पुलिस के जवानों ने ही जबरन भेजा था और उसी समय आईईडी विस्फोट हो गया। मृतक के परिजनों और गांव वालों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी भी हैं। इसके अलावा जवानों ने केवल देवा सोढ़ी ही नहीं बल्कि उसके साथ आए ग्राम बोधराजपदर के पटेल पोडिय़ाम गंगा को भी पर्चा उठाने कहा था लेकिन वह नहीं गया। ब्लास्ट में देवा के मारे जाने के बाद पूरे गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। 
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि गत दिनों बोधराजपदर से देवा के पिता को पुलिस वाले उठाकर ले गए थे। इसके अलावा जनवरी में तीन अन्य ग्रामीणों को भी पकड़ा गया था। हम लगातार गांव वालों को छुड़ाने के लिए आग्रह कर रहे थे, तभी  भेज्जी थाने से यह सूचना प्राप्त हुई कि अगर गांव के सारे लोग थाने आ जाएंगे तो हिरासत में लिये गये चार लोगों को छोड़ दिया जाएगा। थाना के पास पहुंचते ही ग्रामीणों ने जवानों को पर्चों के होने की जानकारी दी तो उनमें से दो जवानों ने हमें ही पर्चा उठाकर लाने कहा। इसके बाद पर्चा उठाते समय विस्फोट हो गया और देवा मारा गया। इस प्रकार पुलिस के दबाववश देवा का मारा जाना एक दुखदायी घटना है और पूरी तरह पुलिस जिम्मेदार है।

Share On WhatsApp