छत्तीसगढ़

24-Jul-2018 5:21:00 pm
Posted Date

छात्रा उस शिक्षक को दिल दे बैठी थी,जिसने सगाई के बाद किडनैप किया था

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के जिस कण्डा जंगल में गोली मारकर झारखंड की 15 वर्षीय छात्रा की हत्या की गई थी उसमे नया खुलासा हुआ है। किशोरी उस शिक्षक को दिल दे बैठी थी, जो उसके पिता के साथ स्कूल में पढ़ाता था और जब छात्रा की सगाई हो गई तो शिक्षक अपने भांजा के साथ मिलकर उसे घर से भागकर ले गया था। बलरामपुर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. पंकज शुक्ला ने बताया कि अब तक जो पता चला है उसके मुताबिक शिक्षक व मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग था और दोनों 2 महीने से फरार थे। आरोपी शिक्षक शादीशुदा है तथा 2 बच्चों का पिता है। झारखण्ड के छत्तरपुर पुलिस के मुताबिक किशोरी का उसके गांव से कुछ दूर रहने वाले पारा शिक्षक भोला कुमार साव से प्रेम सम्बन्ध था। आरोपी भोला मृतिका के पिता के स्कूल में ही पढ़ाता था। इस कारण मृतिका के घर उसका आना-जाना था। पहचान होने के कारण दोनों में प्रेम हो गया था। घरवालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने किशोरी की शादी कहीं और तय कर दी। उसकी सगाई भी हो चुकी थी। इसी बीच 19 मई को शिक्षक अपने भांजे धर्मेंद्र कुमार के साथ मिलकर उसे भगा ले गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के दो माह बाद भी छत्तरपुर पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा पाई थी। लाश मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस की सक्रियता से मामला का खुलासा हुआ है।

Share On WhatsApp