छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 9:57:52 am
Posted Date

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल शुरू : प्रदेश में नियमित पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

रायपुर, 10 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश में पहली बार नियमित पदों पर 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आज इन्द्रावती भवन से विज्ञापन जारी कर रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम, पदों के आरंक्षण संबंधी विस्तृत विवरण की जानकारी पर 26 मार्च 2019 से देखे जा सकते हैं और 25 अपै्रल 2019 तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक तीनों संवर्गों के लिए परीक्षा होगी। सबसे ज्यादा विज्ञान शिक्षकों के पद पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। राज्य सरकार के अहम फैसले से युवाओं में भारी उत्साह है। नियमित पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी। बस्तर, सरगुजा सहित प्रदेश के आदिवासी इलाकों में विज्ञान, गणित, कॉमर्स के शिक्षकों की भी पूर्ति होगी।   

Share On WhatsApp