खेल-खिलाड़ी

17-Feb-2025 6:30:22 pm
Posted Date

आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 शेड्यूल पर उठाए सवाल, कही ये बात

नईदिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) के शेड्यूल को लेकर बात की है।
उन्होंने कहा कि लीग चरण के दौरान टीम लगातार घरेलू और बाहरी मैचों के बीच स्विच करती रहेगी। इससे टीम को परेशानी हो सकती है।
बता दें,  आईपीएल 2025 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा रविवार, 16 फरवरी को ही की गई है।
एमआई अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ करेगी। लीग चरण में एमआई का अंतिम मुकाबला 15 मई को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
सीएसके के खिलाफ पहले मैच के बाद एमआई 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक और मैच खेलेगी।
उनके एकमात्र लगातार घरेलू मैच क्रमश: 17 अप्रैल और 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के खिलाफ हैं।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से इस शेड्यूल पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि एमआई हर दूसरे मैच को बाहर क्यों खेल रही है।
चोपड़ा ने आगे बताया कि 5 बार की चैंपियन टीम के लिए यह शेड्यूल मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने कहा, वे पूरे सीजन में केवल एक बार ही लगातार दो मैच घर पर खेल रहे हैं और इससे टीम को नुकसान होगा।

 

Share On WhatsApp