‘विक्रम-वेधा’ फिल्म के निर्माता पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सुजल 2 में कथिर और ऐश्वर्या राजेश बतौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं इसे कब और कहां आप देख सकते हैं।
‘सुजल’ वेब सीरीज का दूसरा सीजन ‘सुजल- द वोर्टेक्स’ जिसे 28 फरवरी को अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह तमिल, तेलुग, मलयालम, कन्नड़ सहित हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। थ्रिलर और संस्पेंस जॉनर के शौकीनों को यह सीरीज पसंद आ सकती है। इसके रिलीज पोस्टर को निर्माता गायत्री और पुष्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है।
सुजल के पहले सीजन के बाद से इसके दूसरे सीजन का लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसकी कहानी अष्टाकाली उत्सव पर आधारित है। इसकी कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां कालीपट्टनम में अष्टाकाली उत्सव के दौरान हुई हत्या के बारे में बहुत ही गहन तरीके से खोज की जाती है। इसकी कहानी कई जगहों पर मोड़ लेती है, जो पूरे तरीके से रहस्यों से भरी हुई है।
वॉलवॉचर बैनर के तले सुजल 2 सीरीज को रिलीज किया जाएगा। गायत्री और पुष्कर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में ऐश्वर्या राजेश और कथिर के अलावा ये कलाकार भी मौजूद हैं, जिनमें लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनिशा ब्लेसी, सयुक्ता विश्वनाथन, श्रीशा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रिनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।