मनोरंजन

14-Feb-2025 8:55:57 pm
Posted Date

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का मोशन पोस्टर जारी, आज आएगा ट्रेलर

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ली में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में मेकर्स ने रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का निर्देशन शिवम नायर कर रहे है। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वही इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने वाला है। इस मोशन पोस्ट में जॉन का धांसू अवतार दिखने को मिल रहा है। टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि-द डिप्लोमैट का ट्रेलर आज यानी 14 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-जब उम्मीद खत्म होती दिख रही थी, तब एक डिप्लोमैट ने बाधाओं को चुनौती देने का साहस किया। इस पोस्टर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-इंतजार नहीं हो रहा है। दूसरे ने लिखा-जॉन + सादिया + एक सच्ची कहानी = ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है तीसरे ने लिखा-सिनेमाघरों में फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता
द डिप्लोमैटसच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित गया है। एक्शन थ्रिलर में सादिया खतीब, रेवती और कुमुद मिश्रा भी हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), और विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल ने किया है। द डिप्लोमैट 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। जॉन अब्राहम आखिरी बार निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा में नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन ने शर्वरी वाघ के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था। फैंस ने इस फिल्म का काफी पसंद किया था।

 

Share On WhatsApp