खेल-खिलाड़ी

13-Feb-2025 7:11:32 pm
Posted Date

विराट कोहली नहीं रजत पाटीदार बना आरसीबी का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान

नईदिल्ली। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. नीलामी के बाद से ही हर आरसीबी फैन ये जानने के लिए एक्साइटेड था कि आखिर फ्रेंचाइजी नया कप्तान किसे बनाएगी? गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बोल्ड आर्मी ने कप्तान का ऐलान कर दिया है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि आरसीबी का नया कप्तान कौन है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद जिस दिन का हर आरसीबी फैन को इंतजार था, वो दिन आ गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक इवेंट के जरिए नए कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए बताया है कि रजत पाटीदार फ्रेंचाइजी के नए कप्तान होंगे. वह आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
भले ही अब तक पाटीदार ने आईपीएल में कप्तानी ना की हो, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी की. जहां, रजत ने अपनी लीडरशिप से सभी को प्रभावित किया.
रजत पाटीदार को 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा था और वह पिछले 4 सीजन से इसी टीम का हिस्सा हैं. मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रजत को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. 
मध्य प्रदेश के स्टार क्रिकेटर रजत पाटीदार ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले हैं. जहां, उन्होंने 158.85 की स्ट्राइक रेट और 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं. पिछला सीजन कमाल का रहा था, जहां उन्होंने 177.13 की स्ट्राइक रेट और 30.38 के औसत से 395 रन बनाए थे.
विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

 

Share On WhatsApp