नई दिल्ली । एस्सार समूह की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैक बॉक्स ने मंगलवार को तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 37 प्रतिशत बढक़र 56 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49 प्रतिशत बढक़र 144 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफे के मार्जिन में 1.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह तीसरी तिमाही में 3.7 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने के लिए शुद्ध मुनाफे का मार्जिन 1.3 प्रतिशत बढक़र 3.3 प्रतिशत हो गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि बेहतर परिचालन प्रदर्शन के परिणामस्वरूप, विशेष मदों में खर्च बढऩे के बावजूद मुनाफा बढ़ा है। तीसरी तिमाही के लिए राजस्व 1,502 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि (वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही) में यह 1,655 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने के लिए राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4,801 करोड़ रुपये की तुलना में 4,422 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के कुछ बड़े ग्राहकों के साथ निर्णय लेने में देरी के परिणामस्वरूप ऑर्डर बुक में कमी के कारण राजस्व मुख्य रूप से प्रभावित हुआ। साथ ही, कंपनी की टेल कस्टमर्स (छोटे ग्राहकों) के साथ कारोबार बंद करने की रणनीति का असर भी देखा गया। हालांकि, हाइपरस्केलर्स (बड़े डाटा सेंटर) सहित उद्योग के सभी क्षेत्रों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी की पाइपलाइन लगातार बढ़ रही है, जिससे ब्लैक बॉक्स निरंतर विकास और बाजार नेतृत्व के लिए तैयार है।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2024 तक ऑर्डर बुक 46.5 करोड़ डॉलर (लगभग 3,900 करोड़ रुपये) थी। अग्रणी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदाता का तीसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 134 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तीन महीने की अवधि के लिए ईबीआईटीडीए में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 384 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए मार्जिन में 1.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 8.9 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने की अवधि के लिए यह 2.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8.7 प्रतिशत रहा।
Share On WhatsApp