छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 9:36:23 am
Posted Date

इलेक्ट्रानिक दुकान से LED TV, बैटरी चोरी करने वाले खरीददार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार ....

 आरोपियों से 40,000 रूपये की सम्पत्ति बरामद, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही 
रायगढ़ । थाना डोंगरीपाली में दिनांक 08.01.2019 को डोंगरीपाली निवासी रामकुमार पटेल पिता सूरजकुमार पटेल उम्र 26 वर्ष द्वारा अपने इलेक्ट्रानिक दुकान से दिनांक 24-25/12/18 के दरम्यानी रा‍त किसी अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान का शटर तोड़कर LED TV, DTD बाक्स, पुराना होम थेटर, बैटरी आदि चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, मामले में डोंगरीपाली पुलिस द्वारा अप.क्र. 03/19 धारा 457,380 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी । 
       मामले में वरिष्ठ  अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी डोंरीपाली द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिये क्षेत्र में अपने मुखबिर सक्रिय किये थे, जिनसे प्राप्त सूचना पर दिनांक 08.03.19 को संदेही राजेश चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने अपने साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है । मामले में आरोपी (1) राजेश कुमार चौधरी पिता बोधराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी लेन्धरजोरी (2) अपचारी बालक 17 वर्ष 09 माह (3) रंजन भोय पिता अनादी भोय उम्र 31 वर्ष (4) विजय चौहान पिता मित्रभानु चौहान उम्र 46 वर्ष सभी कोकबहाल डोंगरीपाली को गिरफ्तार कर किया गया है । आरोपियों के मेमोरेण्डम पर LED TV 21 इंच, बैटरी व इलेक्ट्रानिक सामान करीब 40,000 रूपये के जप्त किये गये हैं ।  धारा 457, 380,411 ता.हि. के तहत  बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड तथा व्यस्क आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है । इनका एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर और भी चोरी के सामान के  बरामद होने की सम्भावना है , फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है । 
      उक्त चोरी के अपराध में माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक जयसिंह खुंटे, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी व थाना डोंगरीपाली के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

Share On WhatsApp