छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 9:35:41 am
Posted Date

बच्चों को अवांछनीय अपराधों से बचाव की दी गई जानकारी

 पुलिस महिला रक्षा की टीम शहर में पेट्रोलिंग के साथ जागरूकता कार्यक्रम में रहती है सक्रिय
रायगढ़ । जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम प्रतिदिन शहर एवं आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को लैंगिक अपराधों की जानकारी एवं उनसे बचाव के गुरू सिखाने का कार्य कर रही है । इसी क्रम में आज दिनाँक 09-03-19 को पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में नटवर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारो एवं लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व अवांछनीय बरताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकों को देने की बातें महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि.श्रीमती सरस्वती महापात्रे के द्वारा बताया गया । कार्यकम में बच्चों को भीडभाड वाले स्थानों पर, ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें , इन बातें महिला रक्षा टीम के सदस्यों ने डेमो दिखाकर बताया । इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से छोटे-छोटे विडियो किल्प्‍ के माध्यम से बेड टच, गुड टच, सेल्फ डिफेंस दिखाकर बताया गया । बच्चों को अप्रिय घटना एवं सहायता के लिये मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112, एवम 100 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में  महिला रक्षा टीम की म.आर. उषा रानी तिर्की,प्रमिला महंत, रेबेका कुजूर भी उपस्थित थे ।

 

Share On WhatsApp