छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 9:34:43 am
Posted Date

शिक्षक बनकर विद्यालय पहुंचे नव पदस्थ SDOP सारंगढ़


 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये शाला में वितरित किये पाठ्य सामाग्री एवं चाकलेट 
 पालकों को बच्चों को पढाने एवं अपराधों के रोकथाम की दी गई जानकारी

 रायगढ़ ।जिले में अपनी पदस्थापना से लेकर अब तक पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए इस ओर कार्य किया जा रहा है तथा अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को भी सामुदायिक पुलिस के तहत बेहतर कार्य करने के लिये उनके द्वारा निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल की इस सोच को आगे बढाते हुए सारंगढ़ अनुविभाग में नव पदस्थ SDOP श्री जितेन्द्र खुंटे द्वारा आज दिनांक 09.03.19 को थाना बरमकेला अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोंगीपाली में थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक आर.सी. लहरी एवं बरमकेला थाने के स्टाफ के साथ स्कुली बच्चों के मनोबल बढाने एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये पहुंचे । SDOP श्री खुंटे द्वारा स्कुल के बच्चों से कुछ ज्ञान वर्धक प्रश्न पूछे, बच्चों ने भी प्रश्नों का त्वरित उत्तर दिया । SDOP सारंगढ़ ने बच्चों को शिक्षा उत्साहित करने के उद्देश्य से रजिस्टर, पेन एवम चाकलेट वितरण किये ।  
            इस दौरान स्कूल के शिक्षकगण एवं ग्रामवासी स्कूल प्रांगण में मौजूद थे । SDOP सारंगढ़ द्वारा बच्चों के पालकों को बच्चों की पढाई बंद न कराने की समझाईस देते हुए उपस्थित लोगों को बैंक, ATM से ठगी, लोक सेवा गारंटी, मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी आदि दिये ।

 

 

Share On WhatsApp