मनोरंजन

10-Feb-2025 7:00:00 pm
Posted Date

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल दे रही कड़ी टक्कर

अजित कुमार की विदामुयार्ची 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई जिसने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग करते हुए  26 करोड़ कमाए. लेकिन दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल गई और इसने 60त्न की गिरावट दर्ज करते हुए  10.25 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं 7 फरवरी को रिलीज हुई नागा चैतन्य और सांई पल्लवी की थंडेल अजित कुमार की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई.
विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए  100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अजित की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. दुनिया भर में कमाए गए  100 करोड़ रुपये में से एक बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से है. वहीं घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो  26 करोड़ के साथ शानदार कलेक्शन करने के बाद विदामुयार्ची न दूसरे दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि फिल्म के लिए बड़ी गिरावट थी लेकिन अब तीसरा दिन फिल्म की कमाई ट्रैक पर आ रही है और अब तक फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की टोटल कमाई  47.75 करोड़ हो गई है. वीकेंड खत्म होने तक विदामुयार्ची  50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी.
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही इसने विदामुयार्ची को कड़ी टक्कर दी है. पहले ही दिन थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने तेलुगु में 11.3 करोड़, हिंदी में 0.12 करोड़ और तमिल में 0.08 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 10.75 करोड़ हुई. इस तरह थंडेल की दो दिनों की टोटल कमाई 22.25 करोड़ हो गई है. विदयामुयार्ची ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन नागा की फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे दिन अजित कुमार की फिल्म ने 60त्न गिरावट दर्ज की.

 

Share On WhatsApp