0-खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच
नईदिल्ली। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, उनके पास केएल राहुल सहित कुछ बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं. अब सवाल उठता है कि फ्रेंचाइजी के लिए अपकमिंग सीजन में ओपनिंग करने कौन आएगा? तो आइए आपको ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं, जिनका आने वाले सीजन में उनके लिए पारी की शुरुआत करते नजर आना तय है. हम बात कर रहे हैं केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. दोनों के ही ओपनिंग रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. वैसे तो दिल्ली के पास और भी ओपनिंग विकल्प हैं, लेकिन केएल-फाफ दोनों के पास ही भरपूर अनुभव है, जो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी के दावेदार माने जा रहे केएल राहुल ने वैसे तो आईपीएल में 123 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 99 मुकाबलो में ओपनिंग की है. फ्रेंचाइजी ने 136.92 की स्ट्राइक रेट और 48.64 के औसत से 4183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 110 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें 138.307 की स्ट्राइक रेट और 37.279 के औसत से 3802 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 फिफ्टी बनाई हैं. इतना ही नहीं फाफ के बल्ले से 358 चौके और 151 छक्के निकले हैं. फाफ ना केवल एक खतरनाक बल्लेबाज हैं बल्कि फाफ एक बेहतरीन फील्डर हैं और वह आईपीएल में 81 कैच लपक चुके हैं.
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.
Share On WhatsApp