छत्तीसगढ़

10-Mar-2019 9:21:29 am
Posted Date

कृष्ण जन्म पर जयकारों से गूंजा पंडाल

नन्हें बालक-बालिकाओं के नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
महिलाओं की गणेश वंदना की प्रस्तुति ने समां बांधा
स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप के भजनों को सुनकर श्रोता झूमे
आज कृष्ण लीला एवं रूकमणी विवाह 

रायगढ़/ देवांगन धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जैसे ही कंस की जेल में कृष्ण ने जन्म लिया, पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कृष्ण जन्म पर पुष्प वर्षा की गई और उत्साह मनाया गया। इस दौरान पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. के उद्घोष से गूंज उठा। इससे पहले कथावाचक श्रद्धेय पं. हरगोविन्द पाण्डेय ने कथा में गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, भागीरथ की ओर से धरती पर गंगा अवतरण व राम कथा के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि दानवेंद्र राजा बलि ने भगवान को अपना द्वारपाल बनाकर रखा तो लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाया। उसके राज्य में चारों ओर धन,दौलत, सुख-समृद्धि का साम्राज्य व्याप्त हो गया। इसी प्रकार यदि हम नारायण की सेवा में रहते हुए न्याय, सत्य व सद्मार्ग पर चलेंगे तो यह निश्चय मानिए कि हमारा घर-परिवार भी फलेगा-फूलेगा। घर में हमेशा सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होगा। 
    इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। नवदुर्गा रूप में बने बच्चियों ने महिषासुर के वध को डांस के माध्यम से दिखाया, जिसे देखकर दर्शक चकित रह गए और सभी ने खूब तालियां बजायी। इसी तरह कथक नृत्य की भी प्रस्तुति शानदार रही। इस मौके पर महिलाओं ने भी जबरदस्त गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, जो काफी प्रशंसनीय रही। साथ ही स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप शक्ति के संतोष दास महंत एव शिवम कृष्ण वैष्णव ने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी। उन भजनों को सुनकर सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजायी और डांस करने लगे। युवा देवांगन समाज के सभी सदस्यों ने शहर के समस्त श्रद्धालुओं से देवांगन धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है।


 

Share On WhatsApp