छत्तीसगढ़

09-Mar-2019 10:13:47 am
Posted Date

टीईटी परीक्षा 10 मार्च को

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा टीईटी 19 परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2019 को दो पालियों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिए रायगढ़ में 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है तथा परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यीय उडऩदस्ता दल तथा ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 10 मार्च को प्रथम पाली हेतु प्रात: 7 बजे तथा द्वितीय पाली का गोपनीय सामग्री दोपहर 12 बजे प्राप्त करने हेतु जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित हो सकते है। समस्त आब्जर्वर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचायेंगे एवं परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्ष से गोपनीय सामग्री (सील्ड बॉक्स) प्राप्त कर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में जमा करेंगे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीईटी 19 परीक्षा के लिए रायगढ़ में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में 2401-किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, 2402, किरोड़ीमल शास.पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 2403-शास.नटवर बहु.उच्च.माध्य.वि.रायगढ़, 2404-नगर पालिक निगम उ.मा.वि.रायगढ़, 2405-शा.उच्च.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़, 2406-शा.पी.डी.वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़, 2407-शा.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़, 2408-केन्द्रीय विद्यालय सर्किट हाऊस के पास चांदमारी रायगढ़, 2409-शा.कन्या उ.मा.वि.कोष्टापारा पुत्रीशाला रायगढ़, 2410-शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 2411-शा.हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़, 2412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श उ.मा.वि.बाल मंदिर रायगढ़, 2413-सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.लक्ष्मीपुर रायगढ़, 2414-कार्मेल कन्या उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम रायगढ़, 2415-कार्मेल कान्वेन्ट स्कूल अंग्रेजी माध्यम रायगढ़, 2416-मॉ सर्वेश्वरी उ.मा.वि.जूटमिल फटहामुड़ा तालाब के पास रायगढ़, 2417-संस्कार पब्लिक स्कूल ओडि़सा रोड गढ़उमरिया रायगढ़, 2418-स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़, 2419-संत माईकल हिन्दी माध्यम उ.मा.वि.रामभांठा रायगढ़, 2420-संत माईकल अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामभांठा रायगढ़, 2421-लोकमान्य तिलक हा.से.स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 2422-उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ़, 2423-साई आदर्श विद्यालय कसेरपारा चक्रधर नगर के पास रायगढ़, 2424-गुरू द्रोण उ.मा.वि.छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर के पास रायगढ़, 2425-केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़, 2426-इंडियन स्कूल अतरमुड़ा रायगढ़, 2427-महर्षि विद्या मंदिर उ.मा.वि.विजयपुर रायगढ़, 2428-सेन्ट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़, 2429-गुरूनानक स्कूल छोटे अतरमुड़ा पंडित दीनदयालपुरम रायगढ़, 2430-साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा नंदेली रोड रायगढ़, 2431-एरिसेन्ट महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ़, 2432-जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर नया बिल्डिंग रायगढ़, 2433-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उ.मा.वि. किरोड़ीमल नगर पुराना बिल्डिंग रायगढ़ तथा 2434-ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़ शामिल है। 

Share On WhatsApp