नईदिल्ली। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिया हो जो साउथ अफ्रीका को कोई खिलाड़ी नहीं कर सका. साउथ अफ्रीका के 2 दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी डेविड मिलर से पीछे रह गए. दरअसल एसए20 लीग में डेविड मिलर ने अपने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए. इसी के साथ डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
एसए20 लीग में डेविड मिलर पर्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. 4 फरवरी को एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच एसए20 का पहला क्वलीफायर खेला गया. इस मैच में डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अपना 500वां छक्का पूरा किया. खास बात यह है कि उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ अपना 500वां टी20 छक्का पूरा किया.
डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में कुल 436 छक्के लगाए हैं. क्विंटन डिकॉक 432 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि फॉफ डुप्लेसी 416 टी20 छक्के लगाए हैं.
डेविड मिलर: 518 मैचों में 500 छक्के
एबी डिविलियर्स: 340 मैचों में 436 छक्के
क्विंटन डी कॉक: 379 मैचों में 432 छक्के
फाफ डु प्लेसिस: 403 मैचों में 416 छक्के
रिली रोसो: 367 मैचों में 382 छक्के
वहीं डेविड मिलर ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 500 छक्का लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं. क्रिस गेल तो दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं. गिल ने टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के लगाए हैं.
Share On WhatsApp