नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट का जेंटलमैन कहा जाता है, क्योंकि उनका स्वभाव ज्यादातर शांत ही देखा गया है. बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि उन्हें गुस्सा आया हो, लेकिन हाल में उन्हें बेंगलुरु के सडक़ पर गुस्से में देखा गया. दरअसल राहुल द्रविड़ मंगलवार शाम बेंगलुरु में एक सडक़ हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार को एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना 4 फरवरी शाम करीब 4 बजे बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई. दरअसल, वहां राहुल द्रविड़ की कार खड़ी थी. तभी पीछे से आ रहे एक ऑटो ने उनकी कार को हल्की टक्कर मार दी. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं टक्कर लगते ही द्रविड़ तुरंत कार से बाहर निकले और गाड़ी को देखने लगे कि कितना नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्हें ऑटो चालक से मामूली बहस करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वहीं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं हुआ. अब तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई. इस घटना के बाद राहुल द्रविड का इंदिरानगर का गुंडा वाला एड फिर से चर्चा में आ गया. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में एक एडवर्टाइजमेंट की थी, जिसमें उन्हें काफी गुस्से में दिखाया गया था और वो खुद को इंदिरानगर का गुंडा कह रहे थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस एडवर्टाइजमेंट की याद दिला रहे हैं, जिसमें वो सडक़ों पर गाड़ी तोड़ते फोड़ते नजर आए थे. द्रविड़ का ये एडवर्टाइजमेंट फैंस को काफी पसंद आया था.
Share On WhatsApp