नईदिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए भारत के ड्रेसिंग रूम में फूट की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इन खबरों के पीछे क्या सच्चाई है. असल में, पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में अलग-अलग ग्रुप बन गए हैं. साथ ही रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा की कोच और चीफ सिलेक्टर से नहीं बन रही है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. वह अपनी बातों को रखने से नहीं घबराते और हर बात को साफ-साफ कहने में यकीन रखते हैं. अब जबकि भारतीय ड्रेसिंग रूम में फूट को लेकर खबरें आ रही हैं, तो उन्होंने इसपर भी प्रतिक्रिया दी.
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा, सबसे अहम बात यह है कि एक महीने पहले, कुछ अफवाहें उड़ रही थीं (हंसते हुए).. भारतीय क्रिकेट का यही सार है. जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो ड्रेसिंग रूम के बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं. लेकिन एक बार जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो चीजें सही होने लगती हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और 10 साल बाद बीजीटी ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी,
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें भारतीय टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार की तरह एंट्री करेगी. 20 फरवरी को भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगा. आपको बता दें, इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो आईसीसी इवेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है.
Share On WhatsApp