छत्तीसगढ़

09-Mar-2019 10:00:19 am
Posted Date

जिले में 326168 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी 10 को

0  छूटे बच्चों को 11 को पिलाई जायेगी दवा
रायपुर, 09 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्रदेश में 10 एवं 11 मार्च को पोलियो पल्स की दवा पिलाई जायेगी। उक्त अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए रायपुर जिले में 1204 टीकाकरण्ण बूथ बनाये गये है। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए 319 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। 107 मोबाइल टीम दो दिवसीय कार्यक्रम के संचालन के लिए सक्रिय रहेगी। उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. के.आर. सोनवानी, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर एवं डॉ. आर.के चंद्रवंशी ने संयुक्त रुप से दी। पत्रकारवार्ता में डॉ. सोनवानी ने बताया कि रायपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत 147418 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 439 टीकाकरण बूथ बनाये गये है एवं 44 मोबाइल टीम बनाई गई है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी, जीएनएम नर्सिंग एवं एमएसयू के कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवी संगठनों के साथ किसी भी दशा में 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को हर हाल में दवा पिलाने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित समस्त सदस्य रविवार को सुबह 7 से 5 बजे तक टीकाकरण बूथों में आने वाले बच्चों को पोलियो पल्स की दवा पिलायेंगे। छूटे बच्चों के लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर 11 एवं 12 मार्च को दवा पिलाने के निर्देश दिये गये है। इस दौरान बस, स्टैंड, रेलवे स्टेशन, यात्री नाकों से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उक्त उम्र के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। डॉ. सोनवानी ने बताया कि 2011 से भारत पोलियो मुक्त हो चुका है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से भारत को प्रमाण पत्र भी मिला है। उन्होनें बताया कि पोलियो की संभावनाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से ही पोलियो पल्स अभियान चलाया जा रहा है। 

Share On WhatsApp