मनोरंजन

03-Feb-2025 8:09:39 am
Posted Date

आईफा 2025 में स्त्री 2 और लापता लेडीज ने मारी बाजी, मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स) की सिल्वर जुबली एडिशन में बेस्ट निर्देशन, लीड रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला, पुरुष), बेस्ट सपोर्टिंग रोल (महिला, पुरुष), बेस्ट नेगेटिव रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और सिंगर (पुरुष, महिला) जैसी 10 कैटेगरी में सिनेमैटिक हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं बात करें तो सबसे ज्यादा नामांकन की तो वो लापता लेडीज, भूल-भुलैया 3 और स्त्री 2- सरकटे का आतंक सबसे ऊपर है. लापता लेडीज को 9, भूल भुलैय 3 को 7 और स्त्री 2 को 6 नॉमिनेशन मिले हैं.
आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए लापता लेडीज, भूल भुलैया 3, स्त्री 2, किल आर्टिकल 370 और शैतान हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह अवॉर्ड किसको मिलता है. देखें सभी कैटेगरी में नॉमिनेशन की लिस्ट.
इनके अलावा बेस्ट टाइटल ट्रैक, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज, बेस्ट स्टोरीज, बेस्ट वेब सीरीज डायरेक्टर, वेबे सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, वेबे सीरीज में सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस जैसी कैटेगरी में भी आईफा अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

 

Share On WhatsApp