छत्तीसगढ़

09-Mar-2019 9:53:29 am
Posted Date

बोर खनन पर कलेक्टर की रोक के बाद भी खनन जारी

0 भवन निर्माता कर रहे नियमों का उल्लंघन
रायपुर, 09 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा बोर खनन पर आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके निजी बिल्डर एवं भवन निर्माता शहर के बाहरी क्षेत्रों में बन रहे भवनों में बिना अनुमति के बोर खनन करवा रहे है जिसके चलते आए दिन पेयजल संकट की स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। रिंग रोड से लगी हुई कालोनियों में मार्च अप्रैल से ही भू जल का स्तर घट जाने के कारण वहां के रहवासियों को नगर निगम के टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है। डीडी नगर निवासी शैलेन्द्र त्रिवेदी एवं महादेव घाट स्थित वसुंधरा नगर निवासी आशुतोष त्रिपाठी अधिवक्ता ने कलेक्टर रायपुर से नियम विरुध्द/ बिना अनुमति के बोर खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

Share On WhatsApp