छत्तीसगढ़

09-Mar-2019 9:52:43 am
Posted Date

ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां हर घर में पैदा हों - अनिला भेंडिय़ा

० महिला दिवस पर पहली बार छत्तीसगढ़ की 7 सिक्ख महिलाएं हुई सम्मानित
रायपुर, 9 मार्च । छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज ने बेटियों को शिक्षा और सेवा की भावना दे कर से रूढि़वादी विचारधारा वाले लोगों के सामने एक मिसाल पैदा की है। ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां हर घर में पैदा हों जो समाज और प्रदेश को गौरान्वित करती है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और पंजाबी वूमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 सिक्ख महिलाओं को उनकी उपलब्धियों लिए सम्मानित करते हुए यह बात कही। विश्व महिला दिवस के अवसर पर होटल एम्ब्रोशिया में आयोजित इस समारोह में रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने कहा कि सिक्ख परिवार की इन 7 बेटियों ने अपने परिवार, समाज का ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटियां ज्यादा ईमानदारी और मेहनत से कार्य करती है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार सिक्ख एसोसियेशन ने सिक्ख महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया उनमें लंदन के मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी लंदन से टेलीविजन प्रोडक्शन की पढ़ाई के बाद बीबीसी के लिए काम कर चुकी टेलिविजन प्रोडूसर पारूल खुराना, लंदन कालेज फैशन से मास्टर्स की डिग्री कर पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री, मॉडल व एंकर पॉपी जब्बल, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत मैट्स विश्वविद्यालय की डीन (एजुकेशन) डॉ. परविन्दर हंसपाल, बिलासपुर में कार्यरत प्रथम सत्र एवं व्यवहार न्यायधीश सतप्रीत कौर छाबड़ा, मुंगेली में कार्यरत उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, आईटी इंजीनियरिंग करने के बाद उप पुलिस अधीक्षक बनीं और रायपुर में कार्यरत रशमीत कौर छाबड़ा, मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. जसलीन कौर गरचा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा और विधायक कुलदीप जुनेजा ने शाल और सम्मान पत्र दे कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इन बेटियों ने छत्तीसगढ़ से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज और प्रदेश का नाम रौशन किया है। इनके सम्मान से आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होनें एसोसियेशन व्दारा चिकित्सा, शिक्षा और परिवार परामर्श केन्द्र व्दारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इस मौके में पंजाबी वूमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी की अध्यक्ष  गुरुशरण पाल गरचा ने उनकी सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश श्री इन्दर सिंह उबोवेजा सहित रविन्द्र कौर बाम्बरा,  तजिन्दर कौर ग्रेवाल, पिंकी जब्बल,  संतवत कौर, सुरिन्दर कौर खुराना,  इकबार कौर, रजिन्द्र खनूजा,अमरजीत कौर,  मनी आहूलवालिया, अवतार कौर, ए.एस. प्लाहा, जे.एस. जब्बल, कुलदीप छाबड़ा, बी.एस.सलूजा, आरएस आजमानी, कुलदीप छाबडा, डॉ. (कर्नल) रवि गुप्ता, डॉ. किरण गुप्ता, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. जी.एस.बच्चू, एम.एस. सलूजा उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp