मनोरंजन

31-Jan-2025 10:55:49 pm
Posted Date

इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेरेगी छावा, भारत के साथ रूस में भी रिलीज होगी विक्की-रश्मिका की फिल्म

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. उसके पहले फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल फिल्म इंटरनेशनल बनने वाली है इसकी शुरुआत रूस में फिल्म की रिलीज से हो रही है. छावा भारत के साथ ही रूस में 14 फरवरी को रिलीज होगी.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अपनी की अपकमिंग पीरियड फिल्म छावा को मेकर्स रूस में रिलीज करने के लिए तैयार हैं. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह पीरियड ड्रामा 14 फरवरी को रूस और भारत में एक साथ रिलीज होने वाली है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक अब 14 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रुस में कैसा प्रदर्शन करती है.
रिलीज से पहले छावा को विरोध का सामना करना पड़ा है, हालांक यह पहली बार नहीं है जब कोई हिस्टोरिकल फिल्म विवादों में पड़ी हो. इसके पहले भी कई पीरियड फिल्मों के खिलाफ आवाज उठाई गई है. इसी बीच छावा का ट्रेलर रिलीज होते ही छत्रपति संभाजी महाराज को नृत्य करते हुए दिखाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज रोकने की मांग उठाई.
ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को लेजिम बजाते हुए दिखाना ठीक है लेकिन उन्हें नाचते हुए दिखाना गलत. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन दिखाया गया जिसमें संभाजी महाराज की इमेज को नुकसान पहुंचा तो इसे रिलीज नहीं होने देंगे. जिसके बाद छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि फिल्म से विवादित सीन हटा दिए जाएंगे.

 

Share On WhatsApp