छत्तीसगढ़

08-Mar-2019 1:29:40 pm
Posted Date

अब डीपीआई के फार्मेट पर आएंगे 5 वी 8 वी के पेपर

 रायगढ़। अब 5 वीं एवं 8 वीं के पेपर भी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के फार्मेट पर आएंगे। जिले में शिक्षा विभाग को संचालनालय ने परीक्षा पैटर्न का फार्मेट भेज दिया है। इसमें परीक्षा में छात्रों से तीन स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी व मिडिल स्कूल की परीक्षा के लिए भी बदलाव कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 5 वीं एवं 8 वीं के भी प्रश्नपत्र आएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए एक फार्मेट जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया है। इसके अनुसार छात्रों से वस्तुनिष्ठ, अति लघुत्तरीय, लघु उत्तरीय सवाल पूछा जाएगा। इसके माध्यम से परीक्षा में सरल, औसत और कठिन तीन स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे। सिलेबस के अनुसार परीक्षा में सभी विषयों के लिए प्रत्येक पाठ से सवाल पूछ जाएंगें। इसमें थ्योरी से 30 फीसदी, प्रैक्टिकल के 30 फीसदी और 40 फीसदी सवाल व्यावहारिक ज्ञान के होंगे। इन सवालों के अंक भी तय कर दिए गए हैं।

Share On WhatsApp