Posted Date
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में ने हुए हैं। उन्होंने लंबे समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है। अब अक्षय को स्काई फोर्स से बड़ी उम्मीदें हैं।
देशभक्ति से भरपूर फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, वहीं अब निर्माताओं ने स्काई फोर्स का नया गाना तू है तो मैं हूं जारी कर दिया है।
इस गाने को अरिजीत सिंह और अफसाना खान ने मिलकर गाया है।
तू है तो मैं हूं गाने में वीर पहाडिय़ा और सारा अली खान की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिल रही है।
वीर अपने जुनूनी अवतार से पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार हैं। सारा फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं।
यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अक्षय कुमार और निमरत कौर स्काई फोर्स से पहले साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म एयरलिफ्ट में एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले, निर्माताओं ने मनोरंजक ट्रेलर और स्काई फोर्स के पहले दो गाने माई और क्या मेरी याद आती है रिलीज किया था.
फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाडिय़ा, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी मुख्य भूमिका में हैं.
Share On WhatsApp