छत्तीसगढ़

08-Mar-2019 1:13:15 pm
Posted Date

ट्रेनें नहीं चल रही, सुपरफास्ट का यात्री कर रहे इंतजार

० रेलवे स्टेशन परिसर में पसरा सन्नाटा
महासमुंद, 08 मार्च ।  पूर्वी तट रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में रखरखाव और दोहरीकरण की वजह से पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। केवल सुपर फास्ट ट्रेनें ही चल रही है, वो भी घंटों लेट हंै। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।  
लंबे समय से निर्माण कार्यों की वजह से ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ ट्रेनें देर से चल रही हैं। गौरतलब है कि 9 फरवरी से 31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। स्टेशन प्रबंधक उद्धव राम ने बताया कि 31 मार्च से ट्रेनें चलेंगी, यह क्लीयर नहीं है। प्रभावित ट्रेनों में दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, जगदलपुर-दुर्ग लंबे समय से रद्द हैं। विशाखापट्टनम-दुर्ग और दुर्ग-विशाखापट्टनम प्रभावित हैं। रायपुर से टिटलागढ़ व टिटलागढ़ से रायपुर भी प्रभावित है। इधर, ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें बस में सफर करना पड़ रहा है। एक माह से यात्री सुपरफास्ट ट्रेनों के भरोसे हैं। शादी का सीजन व परीक्षा का समय शुरू हो गया है। 

Share On WhatsApp