Posted Date
झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. शनिवार की रात एक परिवार के 6 सदस्यों के मारे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह परिवार कर्ज के बोझ से दबा था और परेशान था. दरअसल, हज़ारीबाग के सदर थानाक्षेत्र के खजांची तालाब के पास स्थित अपार्टमेंट में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत से कोहराम मच गया. हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही इसके कारणों का पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि घटना में 2 लोगों की मौत फांसी लगाकर हुई है, जबकि दो का गला कटा गया है. वहीं, 1 की छत से कूद कर जान देने से हुई है. इसके अलावा, 1 बच्चे को जहर य गाला दबा के मारा गया है. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. !!
इससे पहले भी हो चुकी है खुदखुशी
नई दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके में भी एक ही घर में 11 लोगों की रहस्मय सामूहिक आत्महत्या के मामले सामने आई थी।
Share On WhatsApp