छत्तीसगढ़

08-Mar-2019 1:08:25 pm
Posted Date

दसवीं बोर्ड परीक्षा : उडऩदस्ता दलों ने 40 परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

राजनांदगांव, 08 मार्च । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत आज 7 मार्च 2019 को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्र पत्र हुआ। परीक्षा में नकल के एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किए गए। जिले में गठित उडऩदस्ता दलों ने 40 परीक्षा केन्द्रों में दबिश दी। उडऩदस्ता दलों ने जिले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांधाबाजार, मेरेगांव, कौड़ीकसा, दनगढ़, सोमाटोला, दुगाटोला, कुम्हली, गोटाटोला, मुढ़ीपार, पांड़ादाह, कुर्रूभाठ, देवरी, अमलीपारा, बढ़ईटोला, कोठीटोला, बागरेकसा, मडिय़ान, अण्डी, बडग़ांव, चारभाठा, रामाटोला, लालबहादुर नगर, भेड़ीकसा, तिलई, भैंसातरा, घुमका, उपरवाह, परसबोड़, टप्पा, तिलईरवार, कोहका, आसरा, कोकपुर, बादराटोला, चिरचारीकला, आमगांव, कुमर्दा, मोहड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या चौकी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या खैरागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Share On WhatsApp