आज के मुख्य समाचार

23-Jul-2018 4:38:44 pm
Posted Date

बांग्लादेशः भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा पर कुछ हमलावरों ने हमला किया, 6 लोग घायल

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं द्वारा आयोजित एक धार्मिक जुलूस पर कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें छह श्रद्धालु घायल हो गये. बीडीन्यूज 24 की खबर के अनुसार गोपालगंज जिले के कोटालिपाड़ा उपजिले में कल निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा पर कुछ हमलावरों ने हमला किया. खबर के अनुसार रथयात्रा हिन्दू समुदाय के लोगों का एक प्रमुख उत्सव है जिस पर स्थानीय लोगों ने हमला किया. रिपोर्ट में बताया गया कि ढाकेश्वरी नेशनल टेम्पल से स्वामीबाग के लिए इस्कान ने रथयात्रा का आयोजन किया था जिसमें रथ खींच रहे श्रद्धालु भगवान कृष्ण और राधा के समान वस्त्र पहने हुए थे.

आरोपी डंडे लेकर ताराशी गांव में उत्सव स्थल में घुस आये और छह श्रद्धालुओं को घायल कर दिया. इन लोगों ने आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की और श्रद्धालुओं में से एक से सोने के आभूषण लूट लिये. हमले के लिए उत्सव समिति ने 10 से 15 लोगों को आरोपी ठहराते हुए मामला दर्ज कराया है. कोटालिपाड़ा के पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद कमरूल फारूक ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है. क्षेत्र के हिन्दू व्यापारियों ने हमले के विरोध में अपना कामकाज बंद रखा. कार्यक्रम आयोजन समिति के महासचिव जयदेव साहा ने बताया कि चूंकि आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर एक मस्जिद है इसलिए उन्होंने ईशा की नमाज (रात की नमाज) के दौरान अपने लाऊडस्पीकर बंद रखे.

Share On WhatsApp