मनोरंजन

15-Jan-2025 5:19:34 pm
Posted Date

पवन कल्याण की दमदार आवाज में हरि हर वीर मल्लु का फर्स्ट सिंगल प्रोमो आउट, 17 जनवरी को रिलीज होगा पूरा सॉन्ग

हरि हर वीर मल्लु के मेकर ने मकर संक्रांति/पोंगल के शुभ अवसर पर फिल्म का फर्स्ट सिंगल प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में पवन कल्याण की झलक के साथ फुल सॉन्ग की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. इस गाने को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
मंगलवार को मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हरि हर वीर मल्लु का फर्स्ट सिंगल प्रोमो जारी किया. इसे चार भाषाओं हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है. हरि हर वीर मल्लु का फर्स्ट सिंगल प्रोमो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, म्यूजिकल तूफान की शुरुआत. हरि हर वीर मल्लु का पहला सिंगल प्रोमो अब रिलीज हो गया है.
प्रोमो की शुरुआत एक घने जंगल से होती है. बैकग्राउंड में पवन कल्याण की दमदार आवाज सुना जा सकता है, जो किसी को चेतावनी देते हुए कहते हैं, सुन ले... वीर मल्लु बात करे तो सुन ले. प्रोमो में पूरे गाने की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है. 17 जनवरी को सुबह 10:20 बजे पूरा गाना रिलीज होगा.
हिंदी में हरि हर वीर मल्लु के फर्स्ट सिंगल को बात निराली टाइटल दिया गया है. तमिल में इसे केक्कणम गुरुवे, कन्नड़ में माथु केलय्या और मलयालम में केल्कणम गुरुवे नाम दिया गया है.
हरि हर वीर मल्लु में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण अहम भूमिका में है. उनके साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और अन्य कलाकार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने मिलकर इस फिल्म डायरेक्ट किया है. जबकि ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने म्यूजिक कंपोज किया है.

 

Share On WhatsApp