छत्तीसगढ़

07-Mar-2019 12:31:58 pm
Posted Date

आय का सही हिसाब नहीं, व्यय के लिए भी पुराने प्रावधान, मधु का अंतिम बजट पेश

रायगढ़। निगम में बुधवार को पेश किया गया महापौर का अंतिम बजट भी कापी पेस्ट से बाहर नहीं आ पाया है। बजट में ना तो निगम को करों एवं राजस्व से होने वाली आय का पूरा ब्यौरा नहीं था और ना ही करों के संबंध में कोई प्रस्ताव शामिल था। बजट शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों ने इसे नियम विरूद्ध बताकर विरोध किया और बजट को बकवास बताकर महापौर पर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को महापौर मधुबाई के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया है। तय समय से घंटे भर देर से शुरू हुई विशेष सभा में सबसे पहले वरिष्ठ पार्षद आशीष ताम्रकार ने यह कहकर विरोध जताया कि, बजट में निगम ने अपनी आय के संबंध में एवं करों के प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल नहीं किया है। ऐसे में जब परिषद इसे अनुमति ही नहीं देगी तो आखिरकार बजट में इसे लागू कैसे करेंगे। नियमों का हवाला देकर जब आशीष ने बोलना शुरू किया तो कमिश्नर से लेकर सभापति, महापौर एवं वित्त प्रभारी भी खामोश हो गए। किसी तरह बैठक आगे बढ़ी तो महापौर ने करीब एक मिनट का बजट भाषण पढ़ा, इसके बाद एमआइसी सदस्य रामकृष्ण खटर्जी ने बोलना शुरू किया। बजट पत्र में लिखी गई बातों को पढक़र खटर्जी ने सदस्यों को जानकारी दी।

 

Share On WhatsApp