राज्य

07-Mar-2019 11:44:28 am
Posted Date

सुरक्षाबलों से ज़्यादा राहुल को पाकिस्तान पर भरोसा

0-बीजेपी का पलटवार
नईदिल्ली,07 मार्च । राफेल डील मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को अपने सुरक्षा बलों से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा है. उन्होंने इसका जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेस करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि राहुल को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है. कैग और सुप्रीम कोर्ट ने राफेल को क्लीन चिट दे दिया है तो क्या राहुल पाकिस्तान से सर्टिफिकेट चाहते हैं.
बता दें कि गुरुवार को राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया,  सरकार ने एक नई लाइन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है. राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं. राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है. राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत सबूत हम देंगे.
उन्होंने ये भी कहा, फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पर्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नहीं करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे हैं.
आपको बता दें बुधवार को राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने जानकारी दी थी कि राफेल के कुछ कागजात चोरी हो गए हैं.

Share On WhatsApp