आज के मुख्य समाचार

07-Mar-2019 11:43:22 am
Posted Date

समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में सुनवाई पूरी

0-11 को आ सकता है बड़ा फैसला
पंचकूला ,07 मार्च । विशेष एनआईए अदालत में पानीपत के बहुचर्चित समझौता एक्सप्रेस ट्रेन धमाका मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत इस मामले मेें 11 मार्च को फैसला सुना सकती है। संभावना जताई जा रही है कि अदालत इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकती है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी हुई। बता दें कि 18 फरवरी 2007 को पानीपत के पास दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में बम धमाका हुआ था। इससे ट्रेन की दो बोगियों में भीषण आग लग गई थी और 68 लोग जिंदा जल गए थे। काफी संख्या में यात्री झुलसे थे। इनमें अधिकतर पाकिस्तान के रहनेवाले थे। बुधवार को पंचकूला की विशेष एनआइए अदालत में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में सुनवाई हुई। आज कोर्ट में मामले में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी पेश हुए। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट सजा के बारे में 11 मार्च को सुनवाई होगी।

Share On WhatsApp