आज के मुख्य समाचार

21-Jul-2018 5:04:11 am
Posted Date

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन !

मुंबई में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है। स्थानीय लोगों को कहना है कि इस हड़ताल की वजह से उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत हो रही है। ट्रक और बस ऑपरेटर्स संगठन अपनी पुरानी मांगों के साथ 20 जुलार्इ से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं। ट्रक और बस ऑपरेटर डीजल की कीमतों में कटौती, ई-वे बिल में बदलाव, थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम कम करने और टीडीएस कटौती जैसे नीतिगत बदलावों की मांग कर रहे हैं।

प्रमुख मांगें:

  • डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
  • इसके अलावा सभी राज्यों में डीजल की दरें एक समान की जाएं।
  • टोल कलेक्शन सिस्टम को बदला जाए।
  • टोल के मौजूदा सिस्टम से टोल प्लाजा पर ईंधन और समय का नुकसान होता है।
  • इससे ट्रक ऑपरेटरों को हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
  • थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम से जीएसटी को हटाया जाए।
  • इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 44AE में प्रिजेंप्टिव इनकम के तहत लगने वाले टीडीएस को बंद किया जाए।
  • ट्रक ऑपरेटरों को राहत देने के लिए ई-वे बिल में बदलाव किया जाए।

Share On WhatsApp