व्यापार

30-Dec-2024 7:39:03 pm
Posted Date

रेड जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 105 अंक लुढक़ा, निफ्टी 23,796 पर

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 78,593.56 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,796.90 पर बंद हुआ.
जैसे-जैसे हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, बाजार के शुरुआती संकेतों के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी. भविष्य में कोई बड़ी घटना न होने के कारण विश्लेषकों का सुझाव है कि फोकस एफआईआई प्रवाह और मुद्रा की चाल पर केंद्रित होगा. खासकर तब जब रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 226 अंकों की उछाल के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर रहे. सेक्टरों में ऑटो, फार्मा, मीडिया में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

 

Share On WhatsApp