छत्तीसगढ़

06-Mar-2019 1:31:53 pm
Posted Date

विचाराधीन बंदी राजेश पटेल की मृत्यु पर दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ

आपत्ति एवं जानकारी 19 मार्च तक करें प्रस्तुत   
रायगढ़, 6 मार्च 2019/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने विचाराधीन बंदी आरोपी राजेश पटेल की 6 फरवरी 2019 को जिला चिकित्सालय रायगढ़ में मृत्यु होने पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री भागवत जायसवाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा विचाराधीन बंदी की मृत्यु के संबंध में 4 बिन्दुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति आपत्ति या जानकारी प्रस्तुत करना चाहे तो वे 19 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी रायगढ़ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त शपत्र पत्र/बयान आदि पर विचार नहीं किया जाएगा।  
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार साकिन आमापाल डोंगरीडीपा, थाना चक्रधर नगर रायगढ़ के 60 वर्षीय विचाराधीन बंदी राजेश पटेल आ.स्व.कानूजी पटेल न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ द्वारा जारी वारंट के तहत 20 दिसम्बर 2018 को जिला जेल रायगढ़ में प्रविष्ट हुआ था। विचाराधीन बंदी राजेश पटेल का स्वास्थ्य खराब होने से 5 फरवरी 2019 को उपचार हेतु जेल अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं कि.शा.जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया, जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात भर्ती किए जाने पर उपचार हेतु भर्ती रखा गया था, जिसकी उपचार के दौरान 6 फरवरी 2019 को सायं 3.50 बजे मृत्यु हो गई। 

Share On WhatsApp