छत्तीसगढ़

06-Mar-2019 1:29:03 pm
Posted Date

महिला श्रमिकों से अभद्र व्यवहार, सरपंच व ठेकेदार ने महिलाओं को काम से निकाला

      रायगढ़। रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यरत महिला श्रमिकों से अभद्र व्यवहार करने और 8 दिनों तक कार्य करवाकर सरपंच एतवार सिंह, सचिव एवं नेत्रा पटेल ठेकेदार एवं एक महिला तकनीकि सहायक के द्वारा काम से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत महिला श्रमिकों ने कलेक्टर एवं श्रम विभाग में की है। मामला शहर से लगे ग्राम पंचायत ननसियां और छुहीपाली की है। गांव की महिला श्रमिकों ने कलेक्टर से मामले की शिकायत करते हुए कहा है कि महिला श्रमिकों को रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत गांव में काम करते हैं जहां ग्राम के सरपंच एतवार सिंह, सचिव ठेकेदार नेत्रा पटेल एवं एक महिला जिसे ठेकेदार के द्वारा भेजा गया था। जहां महिला श्रमिकगण को 8 दिनों तक कार्य करवा गया और ठेकेदार के द्वारा कहा गया है कि 174 रूपए की दर से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा रोजगार गारंटी के अंतर्गत 174 रूपये प्रतिदिन सरकारी हिसाब से दिया जाता है।  4 मार्च को भी महिला श्रमिक गण कार्य करने के लिये गये थे तो ठेकेदार सरपंच सचिव और उक्त महिला के द्वारा कहा गया कि दो महिला श्रमिक को 7 फीट लंबा, 3 फीट चौड़ा एवं 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्ट फेंकना है और उन्हे इस कार्य के लिए केवल एक ही दिन का रोजी दिया जाएगा। महिला श्रमिकों के द्वारा इसपर आपत्ति किये जाने पर दो महिला श्रमिक एक दिन से ज्यादा लगेगा तो भी उन्हे एक ही दिन का रोजी दिया जायेगा यह कहकर महिला श्रमिकगणों को ठेकेदार की सहायक महिला, सरपंच, सचिव के द्वारा भगा दिया गया है  और कहा गया कि तुम लोगों से काम नहीं करवाना है, तुम्हारे स्थान पर दूसरे को कार्य में लिया जा रहा है कहकर काम से भगा दिया गया। महिलाओं का कहना है कि मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। 

 

Share On WhatsApp