छत्तीसगढ़

06-Mar-2019 1:28:29 pm
Posted Date

परीक्षा से 16 घंटे पहले बदला टाईम टेबल, वाट्सएप पर जारी की सूचना

रायगढ़। जिले में बुधवार से होने वाली 9 वीं व 11 वीं की परीक्षा के लिए डीपीआई से परमिशन नहीं ली गई थी। टाइम टेबल को लेकर आपत्ति हुई तो शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा से 16 घंटे पहले आनन फानन में दोनों कक्षाओं का टाईम टेबल बदल डाला है। जिससे छात्रों के अलावा शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन भी असमंजस में आ गए हैं। छात्रों को समय नियोजन एवं टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई की सीख देने वाला शिक्षा विभाग ही अपने सिद्धांतों पर काम नहीं कर रहा है। जिले में पूर्व में विभाग ने 9 वी व 11 वी की कक्षाओं के लिए जो टाइम टेबल बनाया था। उसके अनुसार बुधवार 6 मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी थी और 22 मार्च तक संचालित होनी थी लेकिन इसके लिए संचालनालय को सही समय पर जानकारी नहीं भेजी गई। इधर कुछ हफ्ते पहले संचालनालय ने रायगढ़ जिले के इस टाइमटेबल पर आपत्ति जताकर सभी जिलों में एकरूपता लाने के लिए एक साथ टाईम टेबल जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्वाचन एवं बोर्ड परीक्षा की व्यसतता बताकर शिक्षा विभाग इसे संशोधित नहीं कर सका और ना ही इसकी कोई सूचना मंगलवार शाम तक स्कूलों एवं छात्रों को दी जा सकी। बुधवार से परीक्षाएं शुरू होगी या नहीं होगी, इसके लिए इतना संदेह था कि बीइओ ने प्रश्नपत्र भी वितरित नहीं किए थे। ऐसे में जब छात्रों के साथ पालकों एवं शिक्षकों ने एक साथ जानकारी लेनी चाही तो आनन फानन में विभाग ने नया टाइम टेबल बनाया है। और शाम करीब 7 बजे इसे सभी बीइओ के मार्फत हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को मोबाइल पर फारवर्ड किया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार 9 वी 11 वी की परीक्षाएं अब 9 मार्च से 26 मार्च तक संचालित होंगी।

 

Share On WhatsApp