आज के मुख्य समाचार

21-Jul-2018 4:59:48 am
Posted Date

अमेरिका में नौका पलटने से 17 की मौत, नाव में 31 लोग थे सवार !

वाशिंगटन। अमेरिका के मिसौरी में नाव पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। मिसौरी राज्य की एक झील में गुरुवार को तेज तूफान की चपेट में आने की वजह से नाव डूब गई, जिसकी वजह से हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय नाव में 31 लोग सवार थे। सभी टेबल रॉक झील में घूमने आए थे। नाव में पहले ही क्षमता से अधिक लोग सवार थे और फिर मौसम बिगड़ने से हालात और बिगड़ गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मिसौर में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं एक चश्मदीद के द्वारा बनायी गई वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि मिसौरी में खराब मौसम के बावजूद लोग नाव में सवार होकर झील में घूमने निकल गए। चश्मदीद ने इस वीडियो ‘केवाई 3’ ने ऑनलाइन पोस्ट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ‘डक बोट’ तेज लहरों में फंस गईं। इनमें से एक किनारे पहुंच गई, लेकिन दूसरी बोट डूब गई। हादसे में 17 लोग डूब गए। हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Share On WhatsApp