छत्तीसगढ़

06-Mar-2019 1:27:33 pm
Posted Date

छह साल पहले इस्तीफा देने वाले पटवारी को फिर दे दी नौकरी

रायगढ़ । जिले में 6 साल पहले इस्तीफा देने वाले पटवारी को फिर से नौकरी दे दी गई है। नटवरपुर में आदिवासी जमीन के एक मामले में निलंबित हुए पटवारी पवन चौहान ने जांच के दौरान ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की बात कहकर विभाग ने भी पटवारी को मनचाही जगह में पोस्टिंग दे दी है। राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग रायगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। नौकरी छोडऩे के 6 साल बाद अब पूर्व में निलंबित हुए पटवारी को फिर से सरकारी कुर्सी दे दी गई है। दरअसल जिले में पूर्व में पटवारी के पद में पदस्थ रहे पवन चौहान का नाम आदिवासी जमीन खरीदी बिक्री के मामले में सामने आया था। शहर से लगे आदिवासी गांव नटवरपुर में हुए इस जमीन घोटाले में तत्कालीन कलेक्टर ने पटवारी पवन चौहान को सस्पेंड कर दिया था । इस मामले में कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इसी बीच पटवारी पवन चौहान ने 20 फरवरी 2013 को इस्तीफा दे दिया था। लेकिन हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व पटवारी पवन चौहान ने दोबारा से सरकारी कुर्सी पाने के लिए अपने राजनैतिक संबंधों का फायदा उठाया और राजधानी रायपुर में जाकर अर्जी लगाकर सारंगढ़ में पटवारियों के रिक्त पदों का हवाला देकर उसे फिर से सेवा में लेने के लिए आवेदन दे दिया। पटवारी के इस आवेदन पर राज्य सरकार ने भी जिला प्रशासन से उक्त मामले में अभ्यावेदन मांगा था लेकिन प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश से डरकर पटवारी के लिए नौकरी का रास्ता तैयार कर दिया और उसे सारंगढ़ में ही पोस्टिंग दे दी गई है।

Share On WhatsApp