व्यापार

06-Mar-2019 1:20:06 pm
Posted Date

नेल्को को उड़ान, समुद्री यात्रा में इंटरनेट सेवाएं देने की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली,06 मार्च । नेल्को लिमिटेड की अनुषंगी टाटानेट सर्विसेज ने बुधवार को कहा कि उसे दूरसंचार विभाग से हाल ही में विमान एवं समुद्री संपर्क (आईएफएमसी) लाइसेंस मिल गया है। नेल्को ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा, ‘‘आईएफएमसी लाइसेंस से देश में विमानों, जहाजों तथा क्रूज लाइनर्स पर यात्रा के दौरान भी सैटेलाइट प्रौद्योगिकी के जरिये निर्बाध वॉयस, डेटा और वीडियो सुविधा मिल सकेगी।’’ उन्होंने कहा कि विमानन तथा नौवहन कंपनियों की कारोबारी उत्पादकता को बेहतर करने में मदद मिलेगी। नेल्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.जे.नाथ ने कहा, ‘‘भारतीय जलसीमा और वायुसीमा के दायरे में उड़ान या समुद्री यात्रा के दौरान इंटरनेट और वॉयस कनेक्टिविटी बेहद महत्वपूर्ण जरूरत थी लेकिन अब तक नियामकीय बाधाओं के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका था।’’

Share On WhatsApp