मनोरंजन

24-Dec-2024 7:47:36 pm
Posted Date

बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास की कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पिछले लंबे समय से फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन टिकट खिडक़ी पर इसे दर्शक नसीब नहीं हो रहे।यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, वनवास ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.85 करोड़ रुपये हो गया है।वनवास ने 60 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये कमाने में सफल रही।इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
वनवास का निर्देशन गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।इस फिल्म में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है।बॉक्स ऑफिस पर वनवास का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से हो रहा है, जो पहले दिन से धमाल मचा रही है।

 

Share On WhatsApp