आज के मुख्य समाचार

21-Jul-2018 4:58:03 am
Posted Date

चीनी सैनिकों का भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास

चीन की सेना के विशेष बल ने तिब्बत में अपनी मिलिट्री क्षमता को परखने के लिए अभ्यास किया। इसमें हेलीकॉप्टर पायलट को जमीनी प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनकी क्षमता को परखा गया। यह खबर चीन की एक सरकारी मीडिया संस्थान ने दी।
पीएलए डेली के मुताबिक सेना के जवानों ने गुरुवार को तिब्बत में सीमा के पास 4000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में यह अभ्यास किया। पायलट और विशेष बल के जवानों ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई और एक साथ मिशन को पूरा किया।  बीते 15 दिनों में तिब्बत में यह इस तरह का दूसरा अभ्यास किया गया।बीते 29 जून को चीनी सैनिक तिब्बत में भारत से सटे इलाके इस अभ्यास के लिए तैनात हुए थे। सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के मिलिट्री विशेषज्ञ सौंग झोंगपिंग ने कहा कि ताजा मिलिट्री अभ्यास ने सैनिकों को भारत से मुकाबला करने के लायक बनाया है। भारत और चीन के बीच मौजूद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सीमा 3,488 किलोमीटर में फैली है। इसमें अरुणाचल प्रदेश का क्षेत्र भी शामिल है जिसे चीन दक्षिण चीन का हिस्सा बताता है। सौंग कहते हैं कि यह किसी भी सेना के लिए अभ्यास की सामान्य गतिविधि है।

Share On WhatsApp