छत्तीसगढ़

05-Mar-2019 10:50:40 am
Posted Date

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न

   रायगढ़। देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ का महाशिवरात्रि पर्व धार्मिक आस्था का प्रतीक श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर, बूजी भवन में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
दिनांक 4 मार्च दिन सोमवार को प्रात: काल से मंदिर के पट 6.30 बजे से खुल कर दूसरे दिन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे बंद हुए हैं। आज दिनभर भक्तों का मेला मंदिर परिसर में लगा रहा है, प्रात: 9.30 बजे से भजन मंडली के द्वारा भगवान शिव को प्रिय पंचाक्षरी जाप? नम: शिवाय का जाप प्रारंभ हुआ जो कि 24 घंटे अनवरत जारी रहा जिसका समापन 5 मार्च को सुबह 10 बजे भगवान शिव जी की महाआरती के पश्चात हुआ। श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर आने वाले समस्त भक्तों के लिए केला एवं नारियल प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमे आने वाले भक्तों को एक केला और एक नारियल प्रसाद की व्यवस्था प्रत्येक के लिए किया गया था और संध्या 7.30 बजे से भोले बाबा का प्रसाद भांग की ठंडाई जो की 150 किलो दूध एवं मेवा डालकर बनाया गया था जिसको भक्तगण के बीच वितरित किया गया जो कि सभी के द्वारा स्वाद को लेकर सराहा गया। 

 

Share On WhatsApp