छत्तीसगढ़

05-Mar-2019 10:48:13 am
Posted Date

एक लाख से ज्यादा का पेमेंट, बल्क डिपाजिट व मल्टीपल ट्रांसफर की भी जांच

रायगढ़। लोकसभा चुनाव तक जिले के सभी 9 लाख बैंक खातों पर निर्वाचन आयोग व आयकर विभाग विशेष नजर रखेगा। इस दौरान एक लाख से ज्यादा के लेनदेन व एक ही बैंक खाते से विभिन्न बैंक खातों में ट्रासंफर एवं नकद जमा करने पर भी जांच की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी बैंकर्स को निर्देश जारी कर आयकर विभाग को भी अलर्ट कर दिया है।
चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों एवं राजनैतिक पार्टियों द्वारा दिए जाने वाले प्रलोभन पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग तैयार हो गया है। चुनाव में इस बार पार्टियों के चुनावी खर्च की निगरानी एवं पैसे बांटने की परंपरा पर लगाम कसने के लिए आयोग ने बैंक व आयकर विभाग को संयुक्त जिम्मेवारी दे दी है। निर्वाचन ने सभी बैंकर्स को यह सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार अब सभी बैंक खातों पर आयकर विभाग अपने एवं बैंक के साफ्टवेयर से मानिटरिंग करेगा। चुनाव तक बैंक खाते में एक लाख से अधिक का लेनदेन अब आयकर विभाग एवं निर्वाचन आयोग की निगरानी में रहेगा। इसके अलावा एक ही खाते से विभिन्न बैंक खातों में रूपए ट्रांसफर किए जाने पर या बैंक में एक ही व्यक्ति द्वारा बहुत से बैंक खातों में नकद रूपए जमा कराए जाने पर भी संदिग्ध मानकर जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित बैंक को इस सौदे व लेनदेन की जानकारी भी आयोग एवं आयकर विभाग को अलग से देनी होगी। आयोग ने इस संबंध में आने वाली शिकायतों के लिए आयकर विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। राजधानी रायपुर के केन््रदीय कंट्रोल रूम में आने वाली संदिग्ध लेनदेन की शिकायतों की मानिटरिंग आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके लिए बैंक , आयोग एवं आयकर विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई है।

 

Share On WhatsApp