मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह 11 बजे के करीब बीएसई पर सेंसेक्स 1ज17 अंकों की गिरावट के साथ 80,272.64 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,219.70 पर कारोबार कर रहा है.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 81,167.72 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,498.35 पर खुला. लगभग 1177 शेयरों में बढ़त हुई, 1169 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अडानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंफोसिस, हिंडाल्को और ब्रिटानिया के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 81,289.96 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,558.30 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, कोल इंडिया और टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
आईटी को छोडक़र बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई.
Share On WhatsApp