छत्तीसगढ़

05-Mar-2019 10:19:08 am
Posted Date

जोगी के गढ़ मरवाही में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धमक

रायपुर, 05 मार्च । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ माने जाने वाले मरवाही के दौरे पर जाने वाले हैं। इधर मुख्यमंत्री के नाम पर ट्वीट करते हुए अमित जोगी ने मरवाही में उनका स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध भी किया है। इसके पूर्व जनता कांग्रेस ने भी सीएम के नाम पत्र लिखकर मरवाही को पृथक जिला बनाने की मांग की थी। 
जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी मरवाही विधानसभा क्षेत्र से हैं। एक तरह से मरवाही को उनका गढ़ माना जाता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्री जोगी के विधानसभा इलाके में जाने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दोपहर 1.30बजे हैलीकॉप्टर से मरवाही के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.10 बजे वे मरवाही पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शालि होंगे। इधर विधायक अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मरवाही में स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में जहां कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की तो वहीं मरवाही विधानसभा क्षेत्र इससे अछूता रहा और यहां से कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही सफलता नहीं मिली। जबकि इस सीट से जोगी परिवार का गहरा नाता रहा है और अजीत जोगी के साथ ही अमित जोगी लगातार इस सीट पर विजयी होते आ रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के दौरे पर जाने वाले हैं, इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दूसरी ओर जनता कांग्रेस की ओर से एक बार फिर से मरवाही, पेण्ड्रा-गौरेला को पृथक जिला बनाने की मांग की गई है। 

Share On WhatsApp